
भागलपुर, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में हुए दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
पहली घटना बुधवार को भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर मखना के समीप हुई। जहां दुमका निवासी संदीप तिवारी बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक असंतुलित होकर गिर पड़ी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेजा गया।
दूसरी घटना मंगलवार देर शाम जगदीशपुर बाजार के पास हुई। टिकानी निवासी अवधेश कुमार बाइक चला रहे थे। तभी उनकी बाइक असंतुलित होकर एक बिजली के खंभे से टकरा गई। टकराने के कारण वह घायल हो गए। घायल को जगदीशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भी बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
