Assam

सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

नगांव (असम), 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । नगांव जिला के कलियाबोर इलाके में बीती रात विश्वकर्मा पूजा के आनंद और उल्लास के बीच हुए एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी। जबकि, अन्य एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

नगांव पुलिस से आज मिली जानकारी के अनुसार उलुबनी पुलिस थाना क्षेत्र के भोमोरागुरी इलाके में बीती रात सड़क हादसा हुआ। दो दिशाओं से आई बाइक (एएस-02एएच-6272 और एएस-12एएल-9472) के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गयी।

हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे संकटजनक अवस्था में कलियाबोर महकुमा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृत युवकों की पहचान साधन दास और रामू नो दास के रूप में की गयी है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर लिया है।

(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी

Most Popular

To Top