
रायपुर / महासमुंद 27 जून (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के नेशनल हाइवे 53 पर तेज रफ्तार स्पोर्ट्स बाइक चलती ट्रक से टकरा गई। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना तुमगांव थाना क्षेत्र के शेरे पंजाब होटल के पास हुई है
तुमगांव पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बाइक और ट्रक गुरुवार की देर रात घोडारी से तुमगांव आ रहे थे, इस दौरान तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सीधे चलती ट्रक के पीछे जा टकराई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई है। वहीं ड्राइवर ट्रक को लेकर घटनास्थल से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों के शवों को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
