
फतेहपुर, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में बाजार जाने के लिए घर से निकली किशोरी को शादी का झांसा देकर दो युवक बहला फुसला कर अगवा कर ले गये। शुक्रवार को पिता की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।
जहानाबाद थाना व कस्बा निवासी पीड़ित पिता ने बताया कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री विगत 8 जुलाई को सुबह करीब 9 बजे के बाजार जाने के लिए कह कर घर से निकली थी, जो वापस लौट कर नहीं आई। जिसकी सभी जगह खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं लगा। बाद में जानकारी मिली कि पुत्री को जनपद हमीरपुर के थाना भरुआ के गाँव शिवरामपुर पतेउरा निवासी राहुल कुमार व उसी गाँव का उसका साथी सुधीर कुमार पुत्री को शादी का झांसा देकर बहला फुसला कर अपने गाँव ले गये हैं।
थाना प्रभारी सतपाल सिंह का कहना कि पिता की तहरीर पर दोनों आरोपितों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया। किशोरी की तलाश की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार
