
कोलकाता, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने दो युवकों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से लगभग ₹1.01 करोड़ मूल्य की ब्राउन शुगर बरामद की गई है। अधिकारियों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।
आरपीएफ के मुताबिक, स्टेशन के फुटओवर ब्रिज के पास दो संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियां देखकर उन्हें रोका गया। तलाशी लेने पर उनके पास से दो पैकेट मिले, जिनमें कुल 203 ग्राम ब्राउन शुगर थी।
गिरफ्तार आरोपितों की पहचान बिहार निवासी रिहाम रज़ा (18 वर्ष) और मोहम्मद तालिब रज़ा (27 वर्ष) के रूप में की गई है। दोनों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तारी के बाद आरोपितों को आगे की कार्रवाई के लिए राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के हवाले कर दिया गया है। मामले की जांच जारी है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
