Jharkhand

जलप्रपात में नहाने के दौरान दो युवक डूबे

प्रतीकात्मक तस्वीर

लातेहार, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र में स्थित पातम-डाटम जलप्रपात में रविवार की शाम नहाने के दौरान दो युवक डूब गए । इनमें एक युवक की मौत हो गई, जिसका शव बरामद हो गया। जबकि दूसरे युवक का कुछ पता नहीं चल पा रहा है। मृतक की पहचान सनी कुमार के रूप में की गई जबकि लापता युवक नीतीश कुमार है। दोनों पलामू के रजवाडीह गांव के रहने वाले हैं।

इधर इस संबंध में थाना प्रभारी कृष्ण पाल सिंह पवैया ने बताया कि पलामू के कुछ युवक पिकनिक मनाने जलप्रपात आए हुए थे। रविवार की शाम में नहाने के दौरान दोनों युवक गहरे पानी में डूब गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची और पानी में डूबे युवकों की खोजबीन आरंभ की। स्थानीय तैराकों की मदद से एक युवक का शव बरामद कर लिया गया । जबकि दूसरे युवक का कोई अता-पता नहीं चला । अंधेरा हो जाने के कारण खोजबीन को रोकना पड़ा। सोमवार की सुबह स्पेशल गोताखोर की टीम बुलाई गई है उनके माध्यम से खोजबीन की जाएगी ।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव कुमार

Most Popular

To Top