West Bengal

बाजार से लौटते समय ट्रक से टकराई बाइक, दो युवकों की मौके पर मौत

सड़क हादसे में दो लोगों की मौत एक की हालत गंभीर

उत्तर 24 परगना, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । बसीरहाट उपमंडल अंतर्गत मटिया थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह भयावह सड़क हादसे में दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे तत्काल इलाज के लिए कोलकाता रेफर किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हाड़ोआ क्षेत्र के तीन युवक सुबह बाइक पर सवार होकर स्थानीय बाजार करने निकले थे। बाजार की खरीदारी पूरी कर जब वे टाकी रोड होते हुए अपने घर लौट रहे थे, तभी नेहालपुर के समीप अचानक सामने आया एक तेज रफ्तार दस चक्का ट्रक और सीधे बाइक से भिड़ गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार तीनों युवक उछलकर दूर जा गिरे। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तीनों को धान्यकुड़िया ग्रामीण अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने भक्ति पद मंडल (35) और विश्वजीत दास (30) को मृत घोषित कर दिया। तीसरे युवक की स्थिति अत्यंत चिंताजनक बताई जा रही है जिसे बेहतर इलाज के लिए आर. जी. कर अस्पताल, कोलकाता में भर्ती कराया गया है।

हादसे की खबर मिलते ही मटिया थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले का जायजा लिया। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए बसीरहाट स्वास्थ्य जिला पुलिस मुर्दाघर भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि बाइक सवार युवकों ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था, जिससे सिर पर गंभीर चोटें आईं और जान बचाई नहीं जा सकी।

स्थानीय नागरिकों ने हादसे को लेकर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है तथा ट्रक चालक की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Most Popular

To Top