
गोपेश्वर, 26 जून (Udaipur Kiran) । चमोली जिले के सीमांत क्षेत्र नीती घाटी के झेलम-भापकुंड के बीच दुर्घटनाग्रस्त कार से पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने दो युवकों का शव बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार सलुड डुंग्रा निवासी अंकुष चौहान उर्फ सागर चौहान जो कि सीमांत नीती घाटी स्थित टिम्मरसैण महादेव मंदिर में चल रहे कार्य में सिविल जेई के रूप में कार्यरत था। बीते 21 जून को अपने एक साथी जोशीमठ के न्यू रविग्राम निवासी प्रदीप नेगी के साथ कार से अपने कार्य क्षेत्र टिम्मरसैण गया था। एक दिन वहीं रूकने के बाद दूसरे दिन 22 जून को अपने घर वापस लौट रहे थे, लेकिन दोनों ही घर नहीं लौट पाए।
इसके बाद परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की तो गुरूवार को उनकी कार झेलम-भापकुंड के बीच एक स्थान पर खाई में दिखाई दी। जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को मौके पर रवाना किया।
वर्चुअल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार सड़क से नीचे गहरी खाई में मिली कार सवार दोनों युवकों के शव भी बरामद कर लिए गए है।
(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल
