Uttar Pradesh

अमेठी में बाइकों की टक्कर, दो युवकों की मौत

मुंशीगंज कोतवाली की फोटो
दुर्घटनाग्रस्त बाइक

अमेठी, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में भादर–जामों चौराहा पर रविवार दोपहर दो मोटर साइकिलों में आमने—सामने टक्कर हो गई। हादसे में दो युवकों की जान चली गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। सूचना पर पहुंची मुंशीगंज थाना पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।

मुंशीगंज थाना प्रभारी शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि मृतकों की पहचान माधवपुर निवासी संदीप कुमार शुक्ला, (39) और सुलतानपुर के रामपुर का रहने वाला नरेंद्र चौहान (25) के रूप में हुई है। दोनों युवक किसी कार्य से अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे, तभी दोनों बाइकों में टक्कर हो गई। हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। डॉक्टरों ने घर की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, गांव वालों ने प्रशासन से चौराहे पर स्पीड ब्रेकर और ट्रैफिक संकेतक लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों पर रोक लगाई जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी