RAJASTHAN

नागौर में ट्रेलर की टक्कर से दो युवकों की मौत

सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त बाइक।

नागौर, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के गोटन थाना क्षेत्र में रविवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा गोटन के इंदावड़ गांव की सरहद पर हुआ, जहां एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रेलर ने बाइक सवार युवकों को कुचल दिया। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने दोनों शवों को मेड़ता के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।

गोटन थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि मृतकों की पहचान इंदावड़ निवासी अनिल पुत्र बलदेवराम चौकीदार और लुणियास गांव निवासी दिनेश (18) पुत्र पारसराम चौकीदार के रूप में हुई है। दोनों युवक बीती रात मेड़ता से इंदावड़ लौट रहे थे कि तभी इंदावड़ से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर एक पेट्रोल पंप के पास अज्ञात ट्रेलर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों युवकों का सिर बुरी तरह कुचल गया और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

हादसे की सूचना मिलते ही गोटन थानाधिकारी सुरेश चौधरी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। घटनास्थल से मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने ट्रेलर चालक की तलाश शुरू कर दी है। आसपास के क्षेत्रों में नाकाबंदी भी करवाई गई है, लेकिन अब तक ट्रेलर या उसके चालक का कोई सुराग नहीं मिल सका है।

पुलिस अधीक्षक रामकरण सिंह मलिंडा ने बताया कि दुर्घटना के बाद से गांव में शोक का माहौल है। मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है और अब पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। वहीं, गांव में मातम पसरा हुआ है। घरों में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top