Uttar Pradesh

अलग-अलग थाना क्षेत्र में एचटी लाइन की चपेट में आकर दो युवकों की मौत

घटना से संबंधित थाना धाता व मलवां

फतेहपुर, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दो युवक हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सक ने जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया।

मलवां थाना क्षेत्र के अढ़ेना गांव निवासी ज्ञानेंद्र(35) पुत्र तेज बहादुर गांव के समीप स्थित ट्यूवेल के पास हार्वेस्टर से धान की कटाई कर रहा था। खेत से 11000 विद्युत लाइन टूटी पड़ी थी जिससे वह करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

वही धाता थाना क्षेत्र डेंडाशई गांव निवासी मनोज दुबे जो ग्राम प्रधान हैं, उनको शासन से आदेश हुआ है कि पंचायत भवन में दीप उत्सव की फोटो खींचकर शासन को भेजें। फोटो खींचने के लिए मनोज प्रधान अपने बड़े भाई जय नारायण उर्फ गुड्डू के पुत्र शेष नारायन दुबे(28) को पंचायत भवन ले गया। शेष नारायन पंचायत भवन के गेट में उतरे 11 हज़ार लाइन के करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। घटना की जानकारी होने पर तुरंत मनोज प्रधान उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सक ने जांच के उपरांत दोनों को मृत घोषित कर दिया, साथ आए दोनों के परिजनों में मातम छा गया।

जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सक आदर्श ने बताया कि मलवा व धाता थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगह एक-एक युवक बिजली के करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए थे। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जिनकी अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Most Popular

To Top