CRIME

पैसों के बंटवारे काे लेकर दो युवक भिड़े, कैंची के हमले से एक लहूलुहान

मीरजापुर, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के नई वीआईपी मार्ग पर बुधवार दोपहर एक दुकान में दाे युवकाें में पैसों के बंटवारे को लेकर कहासुनी ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। इस बीच एक ने कैंची से हमला कर दूसरे युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

बलुआ घाट निवासी निवेदित भट्ट एक दुकान पर बैठे थे। उनका कंतित निवासी उत्तम पांडेय से पैसों के बंटवारे को लेकर विवाद शुरू हो गया। दाेनाें के

बीच पहले कहासुनी हुई और फिर मामला मारपीट में बदल गया। आरोप है कि उत्तम पांडेय ने निवेदित पर कैंची से हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल निवेदित को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

पुलिस अधीक्षक नगर रितेश सिंह ने बताया कि पीड़ित निवेदित भट्ट की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर उत्तम पांडेय पुत्र चिरंजीव पांडेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम आरोपित की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दे रही हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

————–

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top