Chhattisgarh

धमतरी : कुरुद में नशीली टेबलेट बेचते दो युवक पकड़ाए

पुलिस गिरफ्त में आरोपित।

धमतरी, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक कार्रवाई करते हुए मंगलवार को अटल आवास कुरुद में नशीली दवाइयां बेचते दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। दोनों से नशीली टैबलेट, दोपहिया वाहन और मोबाइल फोन सहित कुल 31,612 रुपये की संपत्ति जब्त की गई। गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ थाना कुरुद में नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, मंगलवार को अटल आवास कुरूद के पास दो युवक दोपहिया वाह में नशीली टैबलेट रखकर अवैध बिक्री कर रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी कुरूद पुलिस टीम और औषधि निरीक्षक मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर दोनों युवकों को पकड़ा। पूछताछ में उनकी पहचान हिमांशु गौतम 19 वर्ष, निवासी जेडी कालोनी कुरुद तथा हसीमुद्दीन 24 वर्ष निवासी कारगिल चौक कुरुद के रूप में हुई। गवाहों की मौजूदगी में तलाशी लेने पर हिमांशु गौतम से नशीली टेबलेट, 200 रुपये नकद व दो मोबाइल कुल कीमत 11,434 रुपये बरामद किए गए। हसीमुद्दीन से 10 नशीली टैबलेट, 100 रुपये नकद और दोपहिया वाहन कुल कीमत 20,178 रुपये जब्त किया गया। इस प्रकार कुल 31,612 रुपये की संपत्ति जब्त की गई। औषधि निरीक्षक द्वारा बरामद टैबलेट का सत्यापन किया गया, जिसमें पाया गया कि बिना डाक्टर की पर्ची पर इनका विक्रय पूर्णतः प्रतिबंधित है। आरोपितों केे पास नशीली दवाइयों की बिक्री संबंधी कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला।

धमतरी पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, जिले में नशे के कारोबार पर रोकथाम के लिए सतत अभियान जारी है और ऐसे अपराधियों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top