
धर्मशाला, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिला कांगड़ा पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दो व्यक्तियों को 9.96 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीम कांगड़ा क्षेत्र में गश्त पर थी, जब उसे विश्वसनीय गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि दो युवक कछियारी बाईपास रोड पर एक गाड़ी (नंबर एचपी01डी-9375) में बैठकर नशे का अवैध कारोबार कर रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने मौके पर दबिश दी और दोनों व्यक्तियों शुभम कौशिक पुत्र मुनीश कुमार निवासी प्रई, डाकखाना रैत, तहसील शाहपुर, जिला कांगड़ा तथा शोभित गुलेरिया पुत्र मान सिंह निवासी इच्छी, डडाकखाना गगल, तहसील एवं जिला कांगड़ा-को मौके पर ही पकड़ लिया।
उनके कब्जे से 9.96 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया गया। इस संबंध में पुलिस थाना कांगड़ा में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया गया है।
एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है तथा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया