
नाहन, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पांवटा साहिब में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो व्यक्तियों को 8.4 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और अदालत से तीन दिन का पुलिस रिमांड भी प्राप्त कर लिया गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गश्त के दौरान एक टीम को सूचना मिली कि अदरीश निवासी भगवानपुर और शमशेर अली निवासी मिश्र वाला मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे हैं। बताया गया कि वे हथनी कुंड से पांवटा की ओर आ रहे हैं और उनकी मोटरसाइकिल में स्मैक छुपाई गई है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों को रोका और पूछताछ की। चालक ने अपना नाम अदरीश पुत्र नूर मुहम्मद निवासी भगवानपुर बताया जबकि पीछे बैठे व्यक्ति ने खुद को शमशेर अली पुत्र रोशन अली निवासी मिश्र वाला, डाकघर माजरा, तहसील पांवटा, जिला सिरमौर बताया।
जब मोटरसाइकिल की तलाशी ली गई तो टूल बॉक्स से प्लास्टिक के लिफाफे में 8.4 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इसके बाद दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक सिरमौर ने बताया कि जिले में नशे के खिलाफ अभियान तेज़ी से चल रहा है और इसके तहत कई टीमें गठित की गई हैं। नशे के सौदागरों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
