
धर्मशाला, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिला कांगड़ा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत पुलिस थाना नगरोटा बगवां की टीम द्वारा गश्त के दौरान दो युवकों से 110 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चन्दन राणा पुत्र जन्म सिंह निवासी गांव व डाकघर मुण्डी तहसील धीरा जिला कांगड़ा उम्र 29 साल व अक्षय कुमार पुत्र स्व सतीश कुमार निवासी गांव वलोह डाकघर सांई तहसील थुरल जिला कांगड़ा उम्र 29 साल के कब्जे से 110 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। जिस पर उपरोक्त दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया तथा इनके विरुद्ध पुलिस थाना नगरोटा बगवां में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई नियमानुसार प्रगति पर है।
एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि उक्त आरोपी लंबे समय से नशे के अवैध धंधे में सक्रिय थे और निरंतर पुलिस की निगरानी में थे। उक्त आरोपीगण नगरोटा बगवां सब्जी मण्डी के पास चिट्टा बेचने की फिराक में थे तभी पुलिस थाना नगरोटा बगवां की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर नियमानुसार त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए इन्हें रंगे हाथों काबू किया तथा इनके कब्जे से 110 चिट्टा बरामद करने में सफलता प्राप्त की ।
उन्होंने बताया कि जिला कांगड़ा पुलिस का नशे के विरुद्ध यह अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा। नशे और अन्य अवैध कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
