West Bengal

पार्क स्ट्रीट होटल हत्याकांड में ओडिशा से दो गिरफ्तार, युवक की गला दबाकर हत्या कर छिपाया गया था शव

गिरफ्तार आरोपित

कोलकाता, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पार्क स्ट्रीट के एक होटल से युवक का शव बरामद होने के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। इस हत्याकांड में शामिल दो आरोपितों को ओडिशा से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपितों के नाम शक्तिकांत बेहेरा और संतोष बेहेरा बताए गए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों आरोपित 22 अक्टूबर की रात मृतक राहुल लाल के साथ उसी होटल में ठहरे हुए थे। दोनों को रिमांड पर लेकर कोलकाता लाया जा रहा है।

कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि जांच में सामने आया है कि घटना के दिन 66, रफी अहमद किदवई रोड स्थित होटल के कमरे नंबर 302 को तीनों ने किराये पर लिया था। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, रात 11 बजकर 20 मिनट पर शक्तिकांत और संतोष होटल से चेक-आउट कर निकल गए। जब होटल प्रबंधन ने राहुल के बारे में पूछा, तो दोनों ने बताया कि वह पहले ही बाहर चले गए हैं।

हालांकि, अगली सुबह जब होटल के कर्मचारी कमरे की सफाई करने पहुंचे, तो बिस्तर के नीचे एक ट्रंक के अंदर राहुल का शव बरामद हुआ। पुलिस ने तत्काल होटल को सील कर जांच शुरू की।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि राहुल की गला दबाकर हत्या की गई थी। हत्या के बाद आरोपितों ने मौत सुनिश्चित करने के लिए उसके सिर पर बियर की बोतल से हमला किया था। उसके बाद शव को कमरे में छिपाकर आरोपित फरार हो गए थे।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि मृतक और दोनों आरोपित पहले से एक-दूसरे को जानते थे और आर्थिक लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। कोलकाता पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हत्या की साजिश पहले से रची गई थी या विवाद के दौरान यह घटना हुई।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों आरोपितों से पूछताछ के बाद इस सनसनीखेज हत्याकांड की कई और परतें खुलने की संभावना है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top