
धर्मशाला, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । कांगड़ा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत बीती देर रात्रि जिला कांगड़ा की विशेष टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर दो युवकों से चिट्टा और 4 इंजेक्शन व सिरिंज बरामद की हैं। इस मामले में पुलिस ने सागर सूद पुत्र समीर सूद निवासी बैजनाथ जिला कांगड़ा उम्र 22 साल व निमेश ठाकुर पुत्र वीर सिंह निवासी गांव नगुन डाकघर सेहल तहसील बैजनाथ जिला कांगड़ा उम्र 21 साल को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई की है।
एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि उक्त आरोपीगण लंबे समय से नशे के अवैध धंधे में सक्रिय थे और निरंतर पुलिस की निगरानी में थे। मंगलवार देर रात्रि को पुख्ता गुप्त सूचना पर पुलिस की विशेष टीम द्वारा नियमानुसार त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए आरोपी सागर सूद के रिहाईशी मकान में उसके कमरा में उक्त दोनों आरोपियों को रंगे हाथों काबू किया तथा कमरे में इनके कब्जे से 7.08 ग्राम चिट्टा व 4 इन्जैक्शन/सिरिंज बरामद करने में सफलता प्राप्त की। आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई नियमानुसार प्रगति पर है।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
