West Bengal

कोलकाता में टेलीविजन अभिनेत्री से छेड़छाड़ का आरोप, दो युवक गिरफ्तार

अभिनेत्री के साथ छेड़छाड़ दो युवक गिरफ्तार

कोलकाता, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । जादवपुर इलाके से एक टेलीविजन अभिनेत्री के साथ छेड़छाड़, धमकी और मारपीट की घटना सामने आई है। देर रात वह शूटिंग खत्म कर घर लौट रही थी तभी रास्ते में दो युवकों ने कथित तौर पर अपमानजनक शब्दों से निशाना बनाया, धमकी दी और उसके साथ बदसलूकी की। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

पीड़िता के अनुसार, रात करीब ढाई बजे वह बाघाजतीन स्थित अपने घर लौट रही थीं वह बहुत थकी थी जिसके कारण वह रोज की तरह बापुजी नगर के एक कैफे में चाय पीने रुकीं। उनके साथ दो पुरुष मित्र भी मौजूद थे। तभी एक कार कैफे के सामने आकर रुकी और उसमें सवार दो युवक शराब के नशे में अभिनेत्री को अपशब्द कहने लगे। जब अभिनेत्री के दोस्तों ने इसका विरोध किया, तो दोनों युवक कार को मोड़कर दोबारा लौट आए और गाड़ी से उतरकर अशब्द का प्रयोग शुरू कर दिया। आरोप है कि उन्होंने अभिनेत्री को एसिड अटैक और किडनैप करने की धमकी भी दी थी। इसके बाद हाथापाई की नौबत आ गई और अभिनेत्री ने आरोप लगाया कि उनके हाथ को पकड़कर खींचा गया और मारपीट भी की गई।

घटना की जानकारी मिलते ही यादवपुर थाने की पुलिस तड़के करीब तीन बजे मौके पर पहुंची और दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर मेडिकल जांच कराई गई, जिसमें उनके शरीर पर चोट के निशान मिले पाए गए हैं ।

जानकारी के मुताबिक, आरोपित युवक बासद्रोणी इलाके के रहने वाले हैं। वहीं, दूसरी ओर दोनों आरोपितों ने भी अभिनेत्री के दोस्तों पर उल्टा मामला दर्ज कराया है, जिसे अभिनेत्री ने सोची-समझी चाल कहा है।

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Most Popular

To Top