
प्रयागराज, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । खुल्दाबाद थाने की पुलिस टीम ने अटाला के बक्शी बाजार में बमबारी करने वाले दो आरोपितों को घनश्याम नगर पैदल पुल के पास से बुधवार को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने दोनों के कब्जे से 17 अवैध देशी जिंदा बम बरामद किया। दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
अपर पुलिस उपायुक्त अभिजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में करेली थाना क्षेत्र के जेके आशियाना जीटीवी नगर निवासी जीशान पुत्र स्वर्गीय मो.अली और धूमनगंज थाना क्षेत्र के चकमीरापट्टी गांव निवासी अनीस अहमद पुत्र स्वर्गीय नियाज अहमद है।
उल्लेखनीय है कि आठ जुलाई की रात थाना खुल्दाबाद के अटाला क्षेत्र के बक्शी बाजार में बमबारी की थी। इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश में जुटी हुई थे। जिन्हें गिरफ्तार करने में पुलिस टीम को कामयाबी मिल गई।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
