सिलीगुड़ी, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । दो किशोर नदी में नहाते समय डूब गए। घटना रविवार रात दार्जिलिंग जिले के सोनादा में हुई।
सोनादा पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृत किशोरों की पहचान प्रकाश तमांग (16) और आर्यन तमांग (17) के रूप में हुई है। दोनों सोनादा के निवासी थे। रविवार को सोनादा के खोंग खोला पंप हाउस में नहाते समय दोनों डूब गए। इसके बाद ज़ोरबांगलो पुलिस स्टेशन और स्थानीय निवासियों के प्रयासों से दोनों किशोरों के शव बरामद किए गए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए दार्जिलिंग भेज दिया गया है। दुखद घटना से सोनादा इलाके में शोक की लहर है। पुलिस ने घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
