Uttrakhand

ज्वेलर्स के परिवार को नशीला पदार्थ खिलाने वाली दो महिलाएं पुलिस गिरफ्त से दूर

आरोपित महिलाएं

हरिद्वार, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । ज्वेलर्स के परिवार को नशीला पदार्थ खिलाकर चोरी का प्रयास करने वाली दोनों महिलाओं का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। हालांकि पुलिस का दावा है कि दोनों महिलाएं शीघ्र गिरफ्त में होंगी।

ज्वेलर्स के परिवार वालों ने मामले में दोनों नौकरानियों को उपलब्ध कराने वाली दिल्ली की एजेंसी पर भी संदेह जताया है। जहां से कुछ दिनों पूर्व ही इन दोनों महिलाओं को काम के लिए भेजा गया था। दोनों ने रानीपुर मोड पर नामी ज्वैलर्स यशपाल मल्होत्रा के आर्यनगर ज्वालापुर स्थित घर पर स्वामी उनकी पत्नी जीत व दो बच्चों को खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर घर से कीमती सामान चोरी करने की प्लानिंग की थी। लेकिन तभी यशपाल मल्होत्रा की बेटी लवली के वहां पहुंच जाने से दोनों नौकरानियां गच्चा देकर फरार हो गयी।

फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से महिलाओं का सुराग खंगाल रही है। ज्वालापुर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि महिलाओं का सुराग लगाने के लिए चार टीमें गठित की गई हैं। एक टीम दिल्ली की सूरज एजेंसी पर भी भेजी गई है। जहां से इन दोनों महिलाओं को हायर सेंटर किया गया था। उन्होंने यह भी बताया कि फिलहाल घर से किसी कीमती सामान के चोरी होने की पुष्टि नहीं हुई है। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया की दोनों आरोपी महिलाओं की पहचान हो चुकी है। शीघ्र दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top