CRIME

1.10 करोड़ कीमत की स्मैक के साथ दो महिला तस्कर गिरफ्तार

1.10 करोड़ कीमत की स्मैक सहित दो महिला तस्कर गिरफ्तार

जयपुर, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल जिला स्पेशल टीम (क्राइम ब्रांच सीएसटी) ने प्रताप नगर थाना इलाके में ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाली दो महिला तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 530 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जब्त किए है। पुलिस के अनुसार जब्त की गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमत एक करोड़ 10 लाख रुपये है। जो झालावाड़ से जयपुर सप्लाई होने आई थी। फिलहाल आरोपित महिला तस्करों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) अभिजीत सिंह ने बताया कि जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत प्रताप नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाली महिला तस्कर 30 वर्षीय रेखा सांसी और 28 वर्षीय नगीना सांसी को गिरफ्तार किया है और दोनों ही आरोपित महिलाएं लाडनू जिला नागौर हाल कानोता जयपुर की रहने वाली है। पुलिस ने आरोपित महिलाओं के पास से 530 ग्राम ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक भी जब्त किए गए है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित महिलाएं यह स्मैक अमिता सांसी उर्फ मोटी पत्नी धरमू सांसी निवासी जयपुर के लिए झालावाड़ जिले से लेकर आना बताया है। जो इलाके में एक-एक ग्राम की पुड़िया बना कर आते-जाते ग्राहकों को बेचती है। वहीं जब्त स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमत एक करोड 10 लाख रुपये है। पुलिस आरोपित महिला तस्करों से अवैध मादक पदार्थ स्मैक की खरीद—फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top