Haryana

फरीदाबाद : स्कूटी सवार दो महिलाओं को लगा करंट, एक की मौत

फरीदाबाद, 29 जून (Udaipur Kiran) । मुजेसर थाना क्षेत्र में स्कूटी सवार दो महिलाओं पर बिजली का तार गिरने से वह गंभीर रूप से झुलस गई। इनमें से एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि दूसरी महिला की हालत भी गंभीर बनी हुई है। स्वजन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। संजय कॉलोनी में रहने वाले नरेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी मामी कृष्णा सेक्टर-23ए में रहती है। शनिवार शाम को उनकी पत्नी कोंकणा राय मामी के यहां सेक्टर-23ए गई थी। शाम के समय उनकी मामी पत्नी कोंकणा को स्कूटी से वापस घर छोडऩे आ रही थी। इस दौरान गली नंबर -12 से गुजरते समय उनके ऊपर बिजली का तार गिर गया। तार गिरते ही दोनों झटके से सडक़ पर गिर गई। आसपास मौजूद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। वहीं स्वजन को इस घटना के बारे में जानकारी दी गई। महिलाओं को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां रविवार सुबह कृष्णा ने दम तोड़ दिया। वहीं, कुोंकणा की हालत भी गंभीर बनी हुई है। मुजेसर थाना प्रभारी के अनुसार स्वजन की ओर से शिकायत दी गई है। लापरवाही का मामला दर्ज करके जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top