नाहन, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । नाहन-कालाअंब राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार शाम एक बड़ा हादसा उस समय टल गया जब एक कार अनियंत्रित होकर गौसदन के समीप लगभग 40 फीट गहरी ढांक में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार दो युवतियां चमत्कारिक रूप से सुरक्षित बच गईं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कार नाहन से कालाअंब की ओर जा रही थी। जैसे ही वाहन गौसदन के पास एक तीखे मोड़ पर पहुंचा चालक का नियंत्रण अचानक हट गया और कार सीधा गहरी ढांक में जा गिरी। दुर्घटना की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया।
स्थानीय लोगों ने बिना देरी किए दोनों युवतियों को कार से बाहर निकाला और प्राथमिक मदद दी। हादसे की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई। गनीमत रही कि दोनों युवतियों को कोई गंभीर चोट नहीं आई। हालांकि कार को इस दुर्घटना में भारी नुकसान पहुंचा है।
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
