
हरिद्वार, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । लक्सर कोतवाली क्षेत्र के गांव लादपुर कला में गौकशी की सूचना पर कार्रवाई करते हुए लक्सर पुलिस ने छापेमारी कर दो महिलाओं को 10 किलो गौमांस और गौकशी के उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया, जबकि मौके से तीन अन्य आरोपित अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ उत्तराखंड गौवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।
गिरफ्तार महिलाओं की पहचान मोमीना पत्नी इरफान और ताहमीना पत्नी इमरान उर्फ बादी, दोनों निवासी ग्राम लादपुर कला, के रूप में हुई है। वहीं फरार आरोपियों में इमरान पुत्र बादी, फैजान पुत्र इस्लाम और शमशेर पुत्र कासिम शामिल हैं। ये तीनों भी लादपुर कला गांव के ही निवासी बताए जा रहे हैं। छापेमारी के दौरान मौके से पुलिस ने करीब 10 किलो गोमांस और अन्य उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने जब्त गोमांस को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।
कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि मौके से अवैध रूप से काटा गया करीब 10 किलो मांस बरामद हुआ है। तीन आरोपी फरार हैं। दोनों गिरफ्तार महिलाओं को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
