Uttrakhand

भेल में आधी रात घुसे दो जंगली हाथी, वन विभाग की टीम ने खेदड़ा

आबादी क्षेत्र में घुसा हाथी

हरिद्वार, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । मंगलवार की देर रात भेल क्षेत्र में दो जंगली हाथियों के आबादी क्षेत्र में घुस आने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी। सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा।

हरिद्वार रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि कांवड़ मेले को देखते हुए इस समय चार टीमें पूरे क्षेत्र में रात्रि के समय भ्रमण करती हैं। इसमें राजाजी की टीम हो या फिर क्विक रिस्पांस टीम या फिर सुरक्षा दल इसी के साथ भेल के कर्मचारियों की भी एक टीम बनाई गई है। इन सभी टीमों को एक साथ जोड़कर वाइल्डलाइफ मॉनिटरिंग टीम बनायी है, जो विशेष रूप से कांवड़ मेले में निगरानी रखेगी। इस टीम का कार्य है कि जहां भी वन्य जीव की सूचना प्राप्त हो, तुरंत मौके पर पहुंचे और आसपास का क्षेत्र खाली कराए। ताकि किसी भी तरह से आमजन को कोई तकलीफ ना हो। उसके बाद अपने इक्यूपमेंटस से यह टीम हाथी हो या फिर अन्य जीव उसे जंगल में भेजने का प्रयास करती है।

उन्हाेंने बताया कि बताया कि दो जंगली हाथी जब भेल इलाके में घुसे तो आधी रात को वहां हड़कंप मच गया। वन विभाग की रेस्क्यू टीमों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद इन दोनों हाथियों को सकुशल जंगल की तरफ भेज दिया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top