Assam

दो शातिर ठग गिरफ्तार

होजाई (असम), 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । होजाई जिले के लंका से पुलिस ने ठगी के आरोप में दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने रविवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर लामडिंग सम जिला पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान भारतीय सेना, सीआरपीएफ और सशस्त्र सीमा बल की नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपए ठगने के आरोप में उत्तर प्रदेश निवासी राहुल सिंह और सुरेश भाटिया नामक दो ठगों को गिरफ्तार किया गया।

दोनों को मयूर होटल के 105 नंबर कमरे से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपितों के पास से भारी मात्रा में फर्जी सील मोहर, तीन मोबाइल फोन समेत अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किया गया है। पुलिस इस संबंध में लोगों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार दोनों ठगों से सघन पूछताछ कर रही है।

(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी

Most Popular

To Top