

झांसी, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में गुरुवार देर रात का स्वॉट टीम और बड़ागांव की सयुंक्त पुलिस टीम ने गढमऊ मार्ग पर मुठभेड़ में शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। दो चाेर पुलिस की गोली से घायल हाे गए और तीसरे चाेर ने घबराकर आत्मसमर्पण कर दिया। उनके कब्जे से बीते दिनों हुई चोरी के जेवर और वारदात में इस्तेमाल अवैध असलहा और कारतूस,कार बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) नगर सिटी प्रीति सिंह ने शुक्रवार को बताया कि स्वॉट टीम और बड़ागांव थाना की पुलिस टीम मवई रोड पर चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि बीते दिनों शंकरगढ़ रोड व कस्बा बड़ागांव में चोरी की करने वाले चोर ईको गाड़ी से चोरी की नीयत से घूम रहे हैं। वह गढ़मऊ से गांधी नगर की ओर आ रहे हैं। इस पर टीम ने गांधी नगर से गड़मऊ रोड की ओर घेराबंदी की। पुलिस को देखकर चालक कार को मोड़कर भागने की कोशिश की तो कार गड्ढे में फंस गई। अभियुक्तगण वाहन छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया तो उन लाेगाें ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई जो जालौन के कालपी निवासी संजीव व मोंठ के सेमरी निवासी चन्द्रशेखर के पैर में गोली लगी और घायल होकर गिर पड़े। पुलिस ने दोनाें चाेराें काे गिरफ्तार कर लिया तो उनका साथी कुढोन्द निवासी राममोहन यादव ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।
एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस की गोली घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। अभियुक्तों के पास से चोरी में इस्तेमाल करने वाले औजार, जेवर और सात हजार चार सौ 30 रुपये नकद के साथ तमंचा मय जिंदा कारतूस बरामद किया है। —————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया