Uttrakhand

मोबाइल स्नेचिंग गैंग के दो शातिर स्नैचर दबोचे, छह मोबाइल व बाइक बरामद

निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान

हरिद्वार, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । सिडकुल थाना पुलिस के हाथ आज बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने मोबाइल स्नेचिंग गैंग के दो शातिर स्नैचरों को दबोचने में सफलता प्राप्त की। पुलिस ने आरोपितों के पास से करीब छह लाख की कीमत के छीने गए छह मोबाइल फोन व एक बाइक बरामद की है।

जानकारी के मुताबिक 11 सितम्बर को थाना सिडकुल क्षेत्र निवासी सत्यपाल ने पुलिस को तहरीर देकर 17 जुलाई को उसका मेट्रो अस्पताल सिडकुल के पास से दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों द्वारा फोन छीनकर भाग जाने का आरोप लगाते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

खुलासे के लिए गठित पुलिस टीम ने आईएमसी चौक नवोदय नगर की ओर आ रही बाइक पर सवार दो संदिग्ध पुलिस को देखकर सकपकाने लगे। शक होने पर पुलिस ने उन्हे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर दोनों के पास से 06 मोबाइल फोन बरामद हुए।

बरामद मोबाइल फोनों के बारे में पूछताछ करने पर सामने आया कि दोनों संदिग्ध ने ये सभी फोन सिडकुल क्षेत्र से छीने थे। बरामद फोन के आईएमईआई नंबर चेक किए गए एक मोबाइल सिडकुल क्षेत्र में छीना हुआ मिला। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से बरामद बाइक को भी सीज कर दिया है। पकड़े गए आरोपितों के नाम पते प्रियांशु निवासी हेत्तमपुर थाना सिडकुल उम्र 20 वर्ष व प्रवेश निवासी पदार पदार्था थाना पथरी जिला हरिद्वार बताए गए हैं।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top