
हरिद्वार, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । रानीपुर कोतवाली पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से चोरी की दो बाईक बरामद की हैं।
जानकारी के मुताबिक 10 अगस्त को हसीन पुत्र हाजी घसीटा हसन निवासी ग्राम पूरणपुर साल्हापुर थाना रानीपुर हरिद्वार ने अपनी बाईक चोरी के संबंध में तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
चोरों की तलाश में जुटी पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को चैक किया। पुलिस ने पथरी रोह नदी के रपटा पुल के पास से दो आरोपितों कोधर दबोचा। पूछताछ में आरोपितों नंे अपने नाम पते गिरीश कुमार उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम मिल्क मुकीमपुर निकट रविदास मंदिर थाना नहटौर जिला बिजनौर उ.प्र. हाल पता हेत्तमपुर शर्मा विल्डिंग, शिवम एकेडमी स्कूल के पास सिडकुल हरिद्वार व विकास उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम सालियर रविरदास मंदिंर के पास थाना गंगनहर हाल पता हेत्तमपुर शर्मा विल्डिंग, शिवम एकेडमी स्कूल के पास सिडकुल हरिद्वार बताया।
आरोपितों ने बताया कि एक अन्य बाइक नहटौर बिजनौर से चोरी की थी। पुलिस ने आरोपितों की निशांदेही पर बाईक को झाडि़यों से बरामद कर लिया। आरोपी गिरीश कुमार पूर्व में आर्म्स एक्ट में थाना ज्वालापुर से जेल जा चुका है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
