CRIME

सिरसा: वर्क फ्रॉम होम के नाम पर ठगी करने वाले दो ठग राजस्थान से गिरफ्तार

ठगी मामले में पकड़े गए आरोपी।

सिरसा, 25 जून (Udaipur Kiran) । स्थानीय पुलिस ने वर्क फ्रॉम होम के जरिए महिला को 96 हजार रुपये का चूना लगाने के मामले में दो आरोपियों को अलवर, राजस्थान से गिरफ्तार किया है। साइबर थाना प्रभारी सुभाष चंद्र ने बुधवार को बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान मोनू निवासी व कपिल कुमार निवासी अलवर राजस्थान के रूप में हुई है।

थाना प्रभारी ने बताया कि जिला के गांव फूलकां निवासी महिला को अज्ञात नंबरों से कॉल आई थी और कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि हम नटराज पेंसिल कंपनी की ओर से बोल रहे हैं। यदि आप घर बैठे वर्क फ्रॉम होम के जरिए लाखों रुपए कमाना चाहते हैं तो हमारी कंपनी ज्वॉइन कर सकते हैं जिसमें घर बैठे आपको पेंसिल पैकिंग वर्क फ्रॉम होम के जरिए घर बैठे लाखों रुपए कमा सकते हो। उन्होंने बताया कि महिला साइबर अपराधियों के लुभाने ऑफर में आकर कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में पड़ गई और इन्वेस्टमेंट के नाम पर 96 हजार रुपये की राशि लूटा बैठी।

जांच के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और जो भी व्यक्ति इस घटना में संलिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी ने आमजन से अपील की है कि वे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ऑनलाइन पैसा कमाने का झांसा देने वालों से सावधान और सतर्क रहें।

अवैध पिस्तौल सहित युवक गिरफ्तार

पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक युवक को 315 बोर का अवैध पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान मंगल सिंह निवासी सिरसा के रूप में हुई। गिरफ्तार किए गए युवक के खिलाफ थाना नाथूसरी चौपटा में अभियोग दर्ज किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top