

-चैंपियनशिप
में हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, लद्दाख व जम्मू कश्मीर
के खलाड़ी पहुंचे
सोनीपत, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । सोनीपत में सीबीएसई नॉर्थ जोन-2 तीरंदाजी चैंपियनशिप का सोमवार
को शानदार आगाज हुआ, जिसमें सात राज्यों के करीब दो हजार खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन
करेंगे। यह आयोजन न केवल खेल को बढ़ावा देगा, बल्कि सांस्कृतिक एकता को भी मजबूत करेगा।
सोनीपत के पूर्ण मूर्ति ग्लोबल स्कूल में साेमवार को सीबीएसई
नॉर्थ जोन-2 तीरंदाजी चैंपियनशिप शुरू हुई। पांच दिवसीय इस आयोजन में हरियाणा, पंजाब,
उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के लगभग दो हजार खिलाड़ी
भाग ले रहे हैं। सोनीपत के मेयर राजीव जैन और उपायुक्त सुशील सारवान ने दीप प्रज्ज्वलन
कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। स्कूल की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों
से समां बांधा, जबकि खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट में उत्साह दिखाया।
मेयर राजीव जैन ने कहा कि यह आयोजन तीरंदाजी को बढ़ावा देने
के साथ-साथ हरियाणा की संस्कृति को अन्य राज्यों तक पहुंचाएगा। उन्होंने महाभारत काल
के धनुर्विद्या के गौरव और अर्जुन जैसे धनुर्धरों का उल्लेख करते हुए कहा कि आधुनिक
तकनीक ने इस खेल को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। खेलो इंडिया पहल और केंद्र सरकार के
3794 करोड़ रुपये के बजट आवंटन से भारत खेल महाशक्ति बनने की दिशा में अग्रसर है।
उपायुक्त सुशील सारवान ने खेलों को शारीरिक-मानसिक स्वास्थ्य
और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का माध्यम बताया।
उन्होंने तीरंदाजी को एकाग्रता और कौशल बढ़ाने
वाला खेल बताते हुए हरियाणा सरकार की उत्कृष्ट खिलाड़ी सेवा नियम 2021 नीति पर जोर
दिया, जो खिलाड़ियों को करियर और जीवनशैली के रूप में खेल अपनाने के लिए प्रोत्साहित
करती है। स्कूल के चेयरमैन डॉ. विजयपाल नैन, सचिव गौतम नैन, और प्रधानाचार्या हिमानी
दहिया ने अतिथियों का स्वागत किया। हरपाल ढांडा और रविंद्र टोकस ने भी खिलाड़ियों का
हौसला बढ़ाया। यह आयोजन युवा प्रतिभाओं के लिए मंच प्रदान करेगा और खेल भावना को मजबूत
करेगा।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
