RAJASTHAN

हेरिटेज निगम में शहरी सेवा शिविर में दो हजार शिकायतों का किया निस्तारण

कैमप्

जयपुर, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । शहरी सेवा शिविर के तहत शुक्रवार को हवा महल जोन के वार्ड 18,19 और 23 के निवासियों के लिए कैंप लगाया गया।

स्वामी विवेकानंद सामुदायिक केंद्र में लगाए गए कैंप में दो हजार लोगों से अधिक लोगों ने आवेदन किए, जिनमें अधिकतर लोगों की समस्याओं के निस्तारण मौके पर ही किए गए। इस दौरान 50 से अधिक जन्म, मृत्यु और विवाह प्रमाण पत्र बनाए गए। वहीं राशन कार्ड चालू करने के 52 प्रकरण निस्तारित किए गए। इसके अलावा सफाई व्यवस्था, सीवर लाइन समस्या, डोर टू डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था, पेंशन संबंधी कार्य, चिकित्सा विभाग, समेकित बाल विकास विभाग, बिजली पानी विभाग की समस्याओं को भी मौके पर ही निस्तारण कराया गया। इस दौरान स्थानीय पार्षद और हवा महल जोन राजस्व अधिकारी पार्वती सोनी ने भी मौके जन सुनवाई की। शनिवार को वार्ड 55, 56 , 63 और 67 का कैंप झूलेलाल पार्क पावर हाउस रोड पर लगाया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top