
अशोकनगर, 15 जून (Udaipur Kiran) । अशोकनगर के कबीर रोड स्थित जगदंबा कॉलोनी के दो किशोरों की कुएं में डूबने से मौत हो गई। दोनों शनिवार सुबह अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए कुएं में गए थे। देर रात एसडीआरएफ की टीम ने दोनों के शव को बाहर निकाला। परिजनों ने इस मामले में हत्या की आशंका जताई है। रविवार सुबह से ही जिला अस्पताल में मृतकों के परिजन और रिश्तेदार जमा हो गए। उन्होंने पोस्टमार्टम से पहले एफआईआर दर्ज करने की मांग की। पुलिस की समझाइश के बाद लाेग शांत हुए।
जानकारी अनुसार अंकेश अहिरवार(14) और शैलेन्द्र रजक(15) शनिवार सुबह अपने दाेस्ताें के साथ नहाने के लिए कुंए में गए थे। कुछ ही बाद ही दाेनाें डूब गए थे। घटना के बाद उनके साथ माैजूद दाेस्ताें ने डर के चलते किसी को इसकी जानकारी नहीं दी। जब शाम 6 बजे तक बच्चे वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। इसी दौरान एक बच्चे ने उन्हें दोनों की डूबने की बात बताई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। एसडीआरएफ की टीम ने देर रात शव को बाहर निकाला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
उनका कहना है कि कुछ लड़के उनके बच्चों को घर से बुलाकर ले गए थे। रविवार सुबह से ही जिला अस्पताल में मृतकों के परिजन और रिश्तेदार जमा हो गए। उन्होंने पोस्टमार्टम से पहले एफआईआर दर्ज करने की मांग की। बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने के कारण एसडीओपी विवेक शर्मा, कोतवाली थाना प्रभारी रवि प्रताप चौहान, देहात थाना प्रभारी भुवनेश शर्मा सहित पुलिस बल को अस्पताल में तैनात किया गया है। हालांकि बाद में पुलिस ने उन लोगों को समझाया इसलिए इसके बाद कुछ लोग देहात थाने पहुंचे जहां पर दोनों में ही मर्ग कायम किया गया। परिजनों ने एसडीओपी को भी आवेदन दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
