प्रतापगढ़, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में नगर कोतवाली के पूर्व कोतवाल रहे जयचंद भारती पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत सोमवार को आईजी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच में आरोप सही पाए जाने पर यह कदम उठाया गया। भारती को इसके पहले ही निलम्बित किया जा चुका है, जो गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार है। पुलिस टीमें तलाश कर रही हैं।
महीने भर पूर्व शहर कोतवाल रहे इंस्पेक्टर जयचंद भारती पर कानून का शिकंजा कस गया है। बिहारगंज बाजार में जून के महीने में फायरिंग व तोड़ फोड़ की घटना में मुख्य रूप से शामिल बदमाश मस्सन अली से घटना के पहले कोतवाली में पैसे लेने का आरोप जांच में सही पाए जाने पर सोमवार को भारती के खिलाफ नगर कोतवाली में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
आईजी अजय कुमार मिश्रा ने केस दर्ज कर जेल भेजने का आदेश दो दिन पहले ही दिया था। पुलिस अधीक्षक द्वारा उसका निलंबन पहले ही किया जा चुका है। प्रकरण की जांच पुलिस अधीक्षक द्वारा कराई जा रही थी। इसकी रिपोर्ट तीन दिन पूर्व आइजी को भेजी गई तो उन्होंने आरोपित इंस्पेक्टर जयचंद पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेजने का कड़ा आदेश दिया।
मुकदमे व गिरफ्तारी से बचने के लिए जयचंद भारती मोबाइल बंद कर शनिवार रात फरार हो गया। जब रात में पुलिस लाइन में हर दिन की तरह पुलिसकर्मियों की गणना होने लगी तो उसका पता नहीं था। लाइन के प्रतिसार निरीक्षक सोमदत्त शुक्ल ने उच्च अधिकारियों को बताया और इसके बाद पुलिस लाइन में तस्करा दर्ज किया गया। भारती का फोन भी स्विच आफ बता रहा था।
सोमवार को मौजूदा शहर कोतवाल नीरज यादव की तहरीर पर जयचंद भारती पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत केस दर्ज किया गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए दो टीमें बनाई गई हैं। पुलिस अधीक्षक डा अनिल कुमार ने बताया कि भ्रष्टाचार और कर्तव्य में लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मी बख्शे नहीं जाएंगे। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आरोपित को शीघ्र पकड़ा जाएगा।
(Udaipur Kiran) / दीपेन्द्र तिवारी
