Jammu & Kashmir

किशनपुर कंडी में भी दिखे दो संदिग्ध, सुरक्षाबलों ने चलाया तलाशी अभियान

Two suspects were also seen in Kishanpur Kandi, security forces conducted a search operation

कठुआ 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । जुथाना में संदिग्धों की देखे जाने की घटना के बाद अब राजबाग थाना के अधीन चडवाल चैकी के किशनपुर कंडी में भी दो संदिग्धों के दिखने की सूचना मिली। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया।

जानकारी के अनुसार बीती रात करीब पौने 12 बजे पठानकोट का एक स्थानीय श्रमिक काम से लौट रहा था, तभी उसने दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखा जो हथियारों और पिट्ठुओं सहित नजर आए। बताया गया कि संदिग्ध एक स्थानीय व्यक्ति के शेड में घुसे और खाना मांगा, लेकिन व्यक्ति के मना करने पर उन्होंने हीरानगर का रास्ता पूछा। जब उस व्यक्ति ने यह जानकारी देने से भी इनकार किया तो दोनों संदिग्ध वहां से चले गए। वहीं स्थानीय लोगों ने तुरंत इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एसडीपीओ और राजबाग पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top