
नारनौल, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) इकाई के कैडेट्स आशुतोष व भावना का चयन प्रतिष्ठित इंटर ग्रुप कंपटीशन थल सैनिक कैंप (आईजीसी टीएससी) के लिए हुआ है। शुक्रवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने दोनों कैडेट्स को शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विश्वविद्यालय की एनसीसी इकाई के एएनओ लेफ्टिनेंट रमेश कुमार, डिप्टी एएनओ नरेश कुमार एवं प्रो. पायल कंवर चंदेल ने चयनित कैडेट्स को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि न केवल संस्थान की प्रतिष्ठा को बढ़ाने वाली है, बल्कि अन्य विद्यार्थियों को भी अनुशासन, समर्पण और उत्कृष्टता की ओर प्रेरित करने वाली है। उन्होंने बताया कि आईजीसी टीएस कैंप 11 जुलाई से 20 जुलाई 2025 तक रोपड़, पंजाब में आयोजित किया जा रहा है।
यह चयन कैडेट्स की एनसीसी गतिविधियों में निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन, अनुशासन एवं समर्पण का प्रमाण है। इस कैंप का उद्देश्य कैडेट्स को राष्ट्रीय स्तर के थल सैनिक कैंप के लिए तैयार करना होता है। यह न केवल उनकी शारीरिक और मानसिक क्षमताओं को सुदृढ़ करता है, बल्कि उनमें नेतृत्व, राष्ट्रसेवा और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को भी प्रबल करता है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
