Haryana

पलवल यूनिवर्सिटी गेट के बाहर गोलीबारी, दो छात्र घायल

पलवल, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । पलवल में एमवीएन यूनिवर्सिटी के गेट के बाहर छह बदमाशों द्वारा गोली चलाने का मामला सामने आया है। काली स्कॉर्पियो में आए बदमाशों ने डंडों और लोहे की रॉड से दो छात्राें पर हमला कर दिया। पीड़ित स्टूडेंट रोहित औरंगाबाद गांव का रहने वाला है।

12 सितंबर को सचिन उसे लेने यूनिवर्सिटी गेट पर आया था। इसी दौरान नमन, लक्ष्य, हरबीर, रोहित, लव और रोहित देशवाल वहां पहुंचे। आरोपियों ने पहले गोली चलाई और फिर रोहित की पिटाई की। इस दौरान उसका मोबाइल फोन टूट गया। जब सचिन दोस्त को बचाने आया तो उसे भी पीटा।

रोहित को इतना मारा कि वह खून से लथपथ होकर गिर गया।लव ने उसके गले से सोने की चेन और हरबीर ने जेब से 1200 रुपए लूट लिए। हमले में रोहित का हाथ टूट गया। मुंडकटी थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर छह नामजद आरोपियों सहित अन्य के खिलाफ हत्या का प्रयास और लूटपाट का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top