
पाली, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पाली जिले के नया गांव रीको औद्योगिक क्षेत्र में रविवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहाँ एक चूड़ी केमिकल फैक्ट्री की दो मंजिला बिल्डिंग अचानक भरभरा कर गिर गई। हादसे के समय फैक्ट्री बंद थी, जिससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
यह फैक्ट्री 25 गुणा 70 फीट के क्षेत्र में बनी थी और हुसैन अली नामक व्यक्ति की थी। रविवार रात अचानक पूरी बिल्डिंग ध्वस्त हो गई। घटना की सूचना मिलते ही ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस मौके पर पहुँची। एसएचओ हनवंत सिंह ने बताया कि मौके पर तुरंत एएसआई ओम प्रकाश चौधरी को भेजा गया था। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि फैक्ट्री के बिल्कुल पास वाले प्लॉट में पिछले कुछ दिनों से नया निर्माण कार्य चल रहा था। रविवार को यहां जेसीबी से गहरी नींव खोदी गई। इसी कारण फैक्ट्री की दीवारों में दरारें आ गईं और रात को पूरी इमारत ध्वस्त हो गई। गनीमत यह रही कि हादसे के समय फैक्ट्री में कोई श्रमिक मौजूद नहीं था। अन्यथा यह हादसा गंभीर रूप ले सकता था। फिलहाल पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और फैक्ट्री मालिक हुसैन अली से भी पूरी जानकारी ली जा रही है।
स्थानीय लोगों ने औद्योगिक क्षेत्र में लापरवाह निर्माण कार्यों पर रोक लगाने और सुरक्षा मानकों की पालना सुनिश्चित करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
