जम्मू, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू क्षेत्र में भारी बारिश और बाढ़ के कारण फंसे रेलयात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए उत्तर रेलवे ने 28 अगस्त को जम्मूतवी से दो विशेष ट्रेनों का संचालन किया।
पहली विशेष ट्रेन ने लगभग 1400 यात्रियों को वाराणसी भेजा जबकि दूसरी ट्रेन ने लगभग 1200 यात्रियों को नई दिल्ली पहुंचाया। फिरोजपुर मंडल के जालंधर कैंट और लुधियाना स्टेशनों पर खानपान और अन्य सुविधाओं का विशेष प्रबंध किया गया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक परमदीप सिंह सैनी ने कहा कि रेल प्रशासन हमेशा यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोपरि मानता है और आपदा के समय भी उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान करता रहेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
