Delhi

आठ लाख की सोने की चेन के साथ दो झपटमार गिरफ्तार

पुलिस का लोगो

नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । द्वारका जिले की जेल बेल सेल ने सोने की चेन झपटमारी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान 32 वर्षीय जितेंद्र उर्फ पंजाबी तथा 32 वर्षीय दीपक लोहचब के रूप में हुई है। पुलिस का दावा है कि उनके कब्जे से आठ लाख रुपये मूल्य की सोने की छह चेन तथा अन्य गहने के अलावा वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद हुई है।

पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि द्वारका नॉर्थ, मोहन गार्डन, बाबा हरिदास नगर, बिंदापुर, ककरोला, छावला और नजफगढ़ में हुई वारदातों की जांच में सीसीटीवी कैमरों की 400 से फुटेज खंगाली गई। हर बार आरोपितों की ही बाइक नजर आई। तकनीकि टीम व खुफिया जानकारी की मदद से आरोपितों की पहचान की गई और फिर नजफगढ़ इलाके से जितेंद्र उर्फ पंजाबी तथा दीपक लोहचब को दबोच लिया गया। दोनों ही नजफगढ़ के घोषित बदमाश हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top