

गुवाहाटी, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी की वशिष्ठ पुलिस की टीम ने ड्रग्स की तस्करी मामले में शामिल दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर खानापाड़ा इलाके में चलाये गए अभियान के दौरान दो ड्रग्स तस्करों गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान कृष्ण नाथ (27) और दोतो दास (23) के रूप में किया गया है। गिरफ्तार दोनों आरोपित के पास से 25.13 ग्राम हेरोइन जब्त किया गया है। तस्करों ने हेरोइन को दो साबुनदानी में छुपा कर रखा था। पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के लिए व्यवहार की जा रही कार ( एएस-23एए- 3538) के अलावा एक मोबाइल फोन जब्त किया है। पुलिस इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही हैं।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी