पलवल, 29 जून (Udaipur Kiran) । पलवल जिले में चांदहट थाना पुलिस और गौ रक्षा दल ने संयुक्त कार्रवाई कर गो तस्करी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश किया है। केएमपी एक्सप्रेस-वे पर छज्जूनगर टोल के पास एक ट्रक से 17 गोवंश बरामद किए गए, जिन्हें रस्सियों से बांधकर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।चांदहट थाना प्रभारी सुंदरपाल ने बताया कि शनिवार की रात गौ रक्षा दल के मोनू मानेसर की टीम से मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। तस्कर मेरठ के सिकंदरा से फिरोजपुर नमक तक गोवंश को ले जा रहे थे। गौ रक्षा दल ने छज्जूनगर टोल पर ट्रक को रोककर तलाशी ली, जिसमें 9 गायें और 8 बछड़े मिले। सभी गोवंश को क्रूरता से रस्सियों से बांधा गया था। पकड़े गए आरोपियों ने अपनी पहचान नूंह जिले के झुमरावट गांव निवासी जफरू और फिरोजपुर नमक निवासी जुनेद के रूप में बताई। पुलिस ने मौके की वीडियोग्राफी कर साक्ष्य एकत्र किए और सभी गोवंश को चांदहट की बाबा बलिक दास गोशाला में भेज दिया। दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। गौ रक्षा दल ने ट्रक और तस्करों को पुलिस को सौंपकर कार्रवाई को अंजाम दिया।यह कार्रवाई क्षेत्र में गो तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
