CRIME

उप्र एसटीएफ के हत्थे चढ़े दो तस्कर, 44 लाख का गांजा बरामद

प्रयागराज के बारा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए दो तस्करों का छाया चित्र

प्रयागराज, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश एसटीएफ की लखनऊ फील्ड इकाई की टीम ने शुक्रवार को प्रयागराज जिले के बारा थाना क्षेत्र से गांजा की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया। टीम ने तस्करों के कब्जे से 176 किलो गांजा बरामद किया है। इसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 44 लाख रूपये कीमत है। यह जानकारी एसटीएफ लखनऊ फील्ड इकाई पुलिस उपाधीक्षक धमेन्द्र कुमार शाही ने दी।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरो​पितों में गोरखपुर जिले के खजनी थाना क्षेत्र के आशापार गांव निवासी मिथलेश यादव पुत्र हरिश्चन्द्र यादव और इसका साथ सुलतानपुर जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के ज्ञानीपुर गांव निवासी बदरूद्दीन पुत्र सैयदुद्दीन है। एसटीएफ लखनऊ की टीम को सूचना मिल रही थी कि उत्तर प्रदेश में उड़ीसा व आंध्र प्रदेश से गांजा लाकर बेचने का अवैध कारोबार किया जा रहा है। इतना ही नहीं इसकी सप्लाई बिहार भी की जा रही है। मादक पदार्थो की तस्करी एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को एसटीएफ लखनऊ फील्ड इकाई के प्रभारी निरीक्ष राघवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक अतुल चतुर्वेदी समेत पूरी टीम को लगाया गया। सटीक मुखबिर की सूचना पर प्रयागराज के बारा थाना क्षेत्र में गौहनिया के समीप से शुक्रवार को एक संदिग्ध डीसीएम पकड़ा, जिसकी जांच की गई तो उसमें से लगभग 176 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। उसकी कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में 44 लाख आकी गई है। दोनों तस्करों के खिलाफ बारा थाने में मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की गई।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top