
प्रयागराज, 21 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । एएनटीएफ यूनिट प्रयागराज टीम ने रविवार को मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के दो
सदस्यों को गोरखपुर जिले के थाना बेलीपार क्षेत्र से गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने तस्करों के कब्जे से लगभग 51 लाख रुपए का अवैध गांजा, एक कार, 2 मोबाइल फोन व 1370 रूपये नगद बरामद किया है।
एएनटीएफ ऑपरेशनल यूनिट प्रयागराज के प्रभारी उप निरीक्षक सत्येन्द्र प्रधान ने बताया कि गिरफ़्तार आरोपितों में बिहार के गोपालगंज जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र के चतुर बगहा गांव निवासी अनूप दुबे पुत्र लल्लन दुबे और गोपालगंज जनपद के विशंभरपुर थाना क्षेत्र केकल्ला मातिहिरिया गांव निवासी कल्लूशाह पुत्र मोदी शाह है। पुलिस टीम ने दोनों के कब्जे से 102 किलो अवैध गांजा जिसका अन्तरराष्ट्रीय कीमत लगभग 51 लाख, एक कार, 2 मोबाइल फोन व 1370 रूपये नगद बरामद किया है।
पुलिस महानिरीक्षक, एएनटीएफ लखनऊ के निर्देश में एएनटीएफ यूनिट प्रयागराज ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 2 सक्रिय तस्करों को गिरफ्तार किया। इस संबंध में अभियुक्त के विरुद्ध जनपद गोरखपुर के थाने मुकदमा धारा 8, 20, 29, 60 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कराते हुए विधिक कार्यवाही की गयी।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
