
मुरादाबाद, 21 नवम्बर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा पुलिस ने चरस के साथ शुक्रवार को दो आरोपित युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने अपने नाम हारिश और मन्नान बताए हैं। पकड़े गए दोनों आरोपित जनपद संभल के असमोली थाना क्षेत्र के शहबाजपुर कलां गांव निवासी हैं। पुलिस ने दोनों के कब्जे से एक-एक किलो चरस बरामद की है।
थाना पाकबड़ा प्रभारी योगेश मावी ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर दोनों को शुक्रवार की शाम कोर्ट में पेश किया जहां से आरोपित जेल भेज दिए गए हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना पाकबड़ा के उपनिरीक्षक अजीत सिंह, सब इंस्पेक्टर प्रशान्त त्यागी, कांस सैफुल हसन अनिल कुमार , कांस्टेबल जावेद अख्तर, कांस्टेबल मोहित कुमार शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल