

इंफाल, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । मणिपुर पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गये दो अलग-अलग अभियानों के दौरान भारी मात्रा में याबा टैबलेट एवं ब्राउन शुगर बरामद किया गया है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
मणिपुर पुलिस मुख्यालय ने गुरुवार काे बताया कि सुरक्षा बलों ने तेंग्नौपाल जिलांतर्गत तेंग्नौपाल पुलिस स्टेशन स्थित नाका चेक पोस्ट से तलाशी के दौरान एक सिल्वर रंग की ईको वैन (एएस- 01बीक्यू-7850) को रोका और उसके चालक नौसाद (21, काकचिंग) को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से बरामद सामग्रियों में लगभग 10.8 किलोग्राम वजन वाली डब्ल्यूवाई मादक पदार्थ की गोलियों के 50 पैकेट, एक ईको वैन और
एक मोबाइल फोन शामिल हैं। बरामद मादक पदार्थ की कीमत करोड़ों रुपये आंकी गयी है।
वहीं दूसरी ओर एक अन्य अभियान में सुरक्षा बलों ने तेंग्नौपाल जिले के तेंग्नौपाल पुलिस स्टेशन स्थित नाका चेक पोस्ट से एक सिल्वर रंग की ईको वैन (एएस-04वाई-0983) को रोका और उसके चालक हेंगौगिन हाओकिप (23, कांगपोकपी) को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक ईको वैन, करीब 125 ग्राम ब्राउन शुगर से भरे 11 प्लास्टिक के साबुनदानी और एक मोबाइल हैंडसेट जब्त किया है।
पुलिस ने दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।——————-
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
