CRIME

50 लाख रुपए की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

गिरफ्तार हेरोइन तस्करों के साथ पुलिस अधिकारी।

मीरजापुर, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत विन्ध्याचल थाना पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने रविवार को बड़ी सफलता हासिल की। संयुक्त पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर छोटकी महुवरिया रेहड़ा पुल के पास से दो हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार कर करीब 50 लाख की अवैध हेरोइन बरामद की।

पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर विवेक जावला ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में राजदेव सिंह उर्फ रज्जे पुत्र अमर बहादुर सिंह निवासी गौरा, थाना जिगना और राहुल जायसवाल पुत्र बालकृष्ण जायसवाल निवासी छोटकी महुवरिया, थाना विन्ध्याचल शामिल हैं। दोनों एक मोटरसाइकिल पर सवार थे। पुलिस ने उनके पास से 251 ग्राम अवैध हेरोइन, इलेक्ट्रॉनिक तराजू तथा बिक्री के 25,000 रुपये नकद बरामद किए।

प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल बेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि संबंधित मोटरसाइकिल को भी धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया है। दोनों आरोपितों के खिलाफ विन्ध्याचल थाने में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है।

पूछताछ में आरोपितों ने स्वीकार किया कि वे एक संगठित गिरोह का हिस्सा हैं, जो बाहरी क्षेत्रों से हेरोइन थोक में लाकर छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर विन्ध्याचल व आसपास के क्षेत्रों में बेचते हैं। इस अवैध कारोबार से मोटी कमाई कर गिरोह के सदस्य आपस में रुपए बांटते थे और भौतिक सुख-सुविधाओं का उपभोग करते थे।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा