Uttrakhand

चरस और गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

गांजे के साथ पकड़ा गया आरोपित।

नैनीताल, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । ‘नशा मुक्त देवभूमि मिशन-2025’ अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन पर चलाए जा रहे सघन जांच अभियान में नैनीताल पुलिस ने बड़ी मात्रा में गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त कार और मोटरसाइकिल को भी सीज किया गया है।

बेतालघाट के थानाध्यक्ष विजय नेगी के नेतृत्व में बेतालघाट-भुजान मार्ग पर रतौड़ा पुल से पहले चेकिंग के दौरान पंजाबी कॉलोनी गुल्लर घट्टी रामनगर निवासी 19 वर्षीय दीपक उर्फ दीपक दिवाकर को 4 किलो 880 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। साथ ही आरोपित की पल्सर एन-160 मोटरसाइकिल संख्या यूके19बी-3583 को सीज कर थाना बेतालघाट में एनडीपीएस अधिनियम की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

इस कार्यवाही में उप निरीक्षक फिरोज, उप निरीक्षक मनोज कुमार, उप निरीक्षक हरि राम, कांस्टेबल अरुण राठौर, संतोष बिष्ट, भूपेंद्र ज्येष्ठा, नीरज, दीपक सिंह रावत और दीपक सिंह सामंत शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top